HOME

Tuesday, 16 July 2024

THE GREAT GOD : WRITER' S QUOTE




 

मेरा सौभाग्य है कि मैेंने उस देश में जन्म लिया है जो कला-संस्कृति का देश है; मेरा दुर्भाग्य है कि मैंने उस कालखंड में जन्म लिया है जब इस देश में कला-संस्कृति का अंधकारयुग चल रहा है । कला-संस्कृति के देश में कला कलाकार का अपमान इस हद तक है कि कला में श्रेय लेने का होड़ कला के सौदागरों द्वारा अपने चरम पर है और इसमे मूल कला और कलाकार पहचानना उनकी पहचान बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है । स्थिति यह है कि कला-संस्कृति के देश में कला विलुप्त होती जा रहा है और कला का अंधकारयुग स्थापित होता जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment