HOME

Sunday, 21 September 2025

THE GREAT GOD : POSITIVE PATH LINE


 Source : Free Photos @ Google Search

 Source : Free Photos @ Google Search

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

'विश्व हमारे बुद्धि या बल से नहीं बल्कि विवेक से सुरक्षित है;

बुद्धि और बल ने जब भी सीमाएं लाँघी हैँ'

समस्याएं खड़ी की हैँ, उत्पात मचाया है

एक सुरक्षित दुनिया के लिए बुद्धि या बल से अधिक विवेकपूर्ण होना अधिक मायने रखता है !

साथ ही उस विवेकी का बुद्धिमान और बलशाली होना सुरक्षित दुनिया के लिए और भी मायने रखता है

विशेषकर उनपर अंकुश के लिए जो बुद्धिमान और बलवान होकर भी जिनके विवेक का स्तर उनके इन गुणों से कम है

ठीक उसी प्रकार

जिस प्रकार

हाथी को अंकुश में रखने के लिए ऊंट का इस्तेमाल किया जाता है !'

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

No comments:

Post a Comment