🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
..
इस दुनिया में
मुफ्त का ज्ञान देनेवालों की
कोई कमी नहीं है !
..
..
उनमें हम हैँ
..
उनमें आप हैँ
..
उनमें सभी हैँ
..
मतलब
हम सभी
..
लेकिन
बात जब स्वयं पर आती है
तो
तुरत
तत्काल प्रभाव से
उनका रिवीजन, मॉडिफिकेशन शुरु हो जाता है
..
यह हमारे लक्षण हैँ !
..
इसलिए
कुछ भी करने से पहले
हम सभी अपने समीकरण ठीक कर लें
वही ठीक है
ताकि
सही को सही कहा जा सके
..
अन्यथा
ऐसा ना हो कि
हमारे नियम
हमारा ही फैसला कर डालें !
..


No comments:
Post a Comment