Sunday, 8 September 2024

THE GREAT GOD : A STARTING NEWS


        अमित कुमार नयनन इस कहानी को लेकर विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से मि0 बच्चन बनाम अमिताभ बच्चन के सूत्रों से वार्ता कर रहे थे । अमित कुमार नयनन की  राइटर्स एसोशियऐसन और कॉपीराइट रजिस्टर्ड रचना टीजीध्द गॉडध्द ग्रेट गॉड  आधारित है कल्कि 2898 ए.डी. । 

        अवैध तरीके से कहानी और कंटेट चुराने के आरोप में कल्कि 2898 ए.डी. फिल्म पर केस दर्ज । वैजयंती मूवीज् ने इसे अवैध तरीके से लेकर इसकी कहानी, पात्र, कंटेट, पैटर्न, एलिमेंट वगैरह का इस्तेमाल कर लिया ।

वैजयंती मूवीज् की निर्माण प्रक्रिया भी इसमे संदेहपरक थी । उसने 2020 में इस फिल्म की जब घोषणा की तब इसका टाइटल ऐसा रखा जिससे कहानी की विषय-वस्तु पता न लगे, इसका नाम पहले प्रभास 21 फिर प्रोजेक्ट के रखा । उस समय इसकी विषय-वस्तु भी मात्र सांइस फिल्म बताई अर्थात् यह साइंस मिथ बेस्ड फिल्म है, इस बात को पूरी तरह छिपाया । इसके बाद जब फिल्म पूरी हो गई तब कालचक्र या कल्कि 2898 ए.डी. में एक टाइटल चुनने की घोषित प्रक्रिया अपनाई, कालचक्र और कल्कि अवतार दोनो ‘द ग्रेट गॉड’ का मुख्य पात्र व मुख्य हिस्सा हैं ।

        तब फिल्म निर्माता ने बताया कि यह साइंस मिथ बेस्ड फिल्म है ।

अमित कुमार नयनन ने फिल्म प्रदर्शन से पूर्व 7 जून 2024 को लीगल नोटिस भेजा तो वैजयंती मूवीज्् ने कोई उतर नहीं दिया । अलबता वैजयंती मूवीज् ने पहला ट्रेलर जो कि मात्र साइंस बेस्ड था, के बाद एहतियातन दूसरा ट्रेलर 21 जून को अर्थात् फिल्म रिलीज से मात्र 6 दिन पूर्व प्रसारित किया जो कि साइंस मिथ बेस्ड था । इसके बाद हिंदी बेल्ट में प्रचार को मधम रखा तथा उसकी ऑफिशियल एडवांस्ड बुकींग भी फिल्म रिलीज से मात्र 2 दिन पूर्व 25 जून 2024 को आरंभ किया ।

अमित कुमार नयनन ने 11 जुलाई 2024 को फाइनली पटना सिविल कोर्ट में सिविल केस 298ध्24 दायर किया । 

        अमित कुमार नयनन ने 11 जुलाई 2024 को फाइनली पटना सिविल कोर्ट में कल्कि 2898 ंएडी के निर्माता-निर्देशक पर सिविल केस 298ध्24 दायर किया । कल्कि के निर्माता वैजंयती फिल्म के संस्थापक और निर्माता सी अश्विन दता ने अपने सन-इल-ला मि0 नाग अश्विन को प्रमोट करने के लिए ऐसा किया ।


No comments:

Post a Comment