Saturday, 19 July 2025

THE GREAT GOD : THE REAL HERO

 🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

🌟मैं मानता हूं कि तुम परमानेंट विश्व का टेम्प्रोरी इलाज हो मगर 

टेम्प्ररी विश्व का परमानेंट इलाज होते तो और अच्छा होता !🌟

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

मेरे हिसाब से टेम्प्रोरी विश्व का परमानेंट इलाज हूँ !

..

बस देखने का नजरिया है

जैसे

हम और आइना या हम एक- दूसरे को आमने सामने देखते हैँ तो सत्य तो वही रहता है,

मगर

वस्तु स्थिति ब्या करने की शैली विपरीतात्मक या

उलट पुलट हो जाती है,

जैसे

पहलवाले का दाया दूसरे का बायाँ और दूसरे का बायाँ पहलवाले का दाया बन जाता है !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

मगर

सच कहा जाए तो

मैं ना इस दुनिया का टेम्प्रोरी ना परमानेंट इलाज हूँ, अगर इलाज हूँ तो हंड्रेड परसेंट इलाज हूँ !

मै धर्म-संकट, तुस्टीकरण और समझौता वगैरह जैसी किसी भी चीज पर ..ऐसे किसी भी लू- फाल्ट पर कोई भी बात या काम नहीं करने जा रहा ।

हमने जल्द परिणाम की चाहत में पूर्ण समाधान की जगह विकल्पों पर हमेशा गौर फरमाया,

इन्हीं वैकल्पिक नीतियों ने आज विश्व का यह हाल' सूरत-ए-हाल किया है !

अब कोई विकल्प नहीं

अब जो भी होगा सिर्फ और सिर्फ समाधान होगा !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

No comments:

Post a Comment