Monday, 14 July 2025

THE GREAT GOD : A SILENT TRUTH

 🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

FROM

TG/THE GOD/THE GREAT GOD

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

कई बार एक ही बात के कई मतलब होते हैँ

तो

कई बार कई बातों का एक ही मतलब होता है !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

अलबत्ता'

आमतौर पर तो यह प्रस्तुति और वार्त्ता की शैली है,

मगर

कई बार इसका उपयोग लोग अपने अनुसार अपने मंतव्य के लिए करते हैँ !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

समस्त विश्व ना सिर्फ इससे प्रभावित है

बल्कि

समस्त इतिहास इन्हीं शाब्दिक तानों-बानो से भरा और पटा हुआ है !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

भाषाई जुमलों की यह कहानी यहीं नहीं रुकती है,

अपने कई मतलब निकालते कोसों-मीलों नहीं बल्कि सदियों- सहस्त्राब्दियो से भी अधिक तक यात्रा करती है,

और करती ही आ रही है !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

ऐसे भाषायी चतुरता ने समाधान कम और समस्या अधिक जन्म दिये हैँ, बल्कि पैदा किये हैँ ..

क्योंकि

इनके एक बात के कई मतलब और कई बात के एक ही मतलब तो होते ही हैँ,

जिससे यह अपना मतलब सिद्ध करते ही रहे हैँ'

मतलब तो साधते ही रहते हैँ ..

साथ ही

इनके अनुसरण करनेवालों अनुचरों में भी उनका यह भाषायी वंशागत गुण आ जाता है,

जिसपर वो भी इन मतलबों का भी अपना-अपना मतलब निकालते रहते हैँ !

..

इस प्रकार एक मतलब का कई मतलब निकालते मतलबों का वटवृक्ष तैयार हो जाता है'

और

इसमें मूल मतलब कहीं खो-सा जाता है !

 ..

भाषायी दुनिया का यह सौंदर्य काबिल-ए-तारीफ़ है,

भाषायी सौंदर्य का यह बहुरूपया चरित्र काबिल-ए-तारीफ है !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

क्या हमने कभी सोचा है कि इतने सारे मतलबों में मतलब कहीं खो-सा जाता है'

क्या परिणाम देता है !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

हम परिभाषा खो देते हैँ !

..

हम जब परिभाषा खोते हैँ तो फिर उपसंहार से भी भटक जाते हैँ !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

अगर हमें परिणाम चाहिए तो परिभाषा कायम रखनी होगी !

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

मूल बात सही हो या गलत वो अपनी जगह पर है,

मगर उसके लिए जब कई बात का एक बात और एक बात के कई बात बनाएंगे 

तो 

वो उनके लिए आवरण का काम करेगा और वो इसके छदम में छुपने की कोशिश छुपने का काम करेंगे'

जो कि वो करते आए हैँ

कर रहे हैँ

..

उनकी भाषायी चतुरता के छदम में छिपी भाषायी रणनीति को रोकना होगा

और

फिर बात करनी होगी

'साफ-साफ'

..

..जहां एक बात का एक ही मतलब होता हो ..!

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟 


No comments:

Post a Comment