🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
इंसान होना एक जन्म-मात्र नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है !
"A Species Duty"
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
हम कोई भगवान या न्यायाधीश नहीं हैँ
कि
सही-गलत पाप-पुण्य अच्छा-बुरा
का
फैसला सुना दें !
मगर
इंसान तो हैँ ।
मगर
इंसान तो अवश्य हैँ !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
सारी अच्छाई का ठेका अच्छे लोगों ने ले रखा है,
बुरे लोगों को अच्छा बनने के लिए डिस्काउंट ऑफर चाहिए !
अच्छे लोगो को अग्नि-परीक्षा और बुरे लोगो को डिस्काउंट ऑफर
यह सब नहीं चलेगा ।
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
MR BACHCHAN UNCLE
SAADER PRANAAM
WITH
LOVE RESPECT REGARDS
HAPPY BIRTHDAY
11.10.2025
83
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
BIRTHDAY PAR KAI TARAH SE GIFT KA SOCHA
MAGAR
KAI MASLON PAR SAHI HOTE HUE BHI
KUCHH BAAT PAR MATTER KE HISAAB SE TO GALTI NAHIN HUI MAGAR PRASTUTI KE HISAAB SE INSAANI TRUTIYAN HUI HAIN
LAGA KI JAHAAN JIS STAR PAR BHOOL HUI HAI USKE LIYE AAPSE MAAFEE MAANGOO ISKE LIYE ISSE BEHTAR DIN KYA HOGA !
KYONKI
MERA LAKSHYA AUR UDDESHYA KUCHH AUR THA
MISSION KE HISAAB SE TO AUR BHI
MERA LAKSHYA AUR UDDESHYA
AAPKA DIL DUKHANA NAHI THA
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟 MERE BEHAVIOUR MEIN KROADH SUBMIT HUA
ISKE KAI KAARAN THE
..
PRIORITY KE HISAAB SE RAKH RAHA HUN
*******
EK INSAAN KE KAI JANMON KE PUNYA KARMON KO IS SAMUH & VYAVSTHA NE MAJAAK SAMJH LIYA THA
SABHI TO NAHIN
MAGAR KUCHHEK
WO SENDH LAGAANE MEIN SAFAL HO GAE
..
MERE SAATH HUI GHATNAON KO AAPBEETI TO SWAYAM KE SAATH HUE VYAVHAAR KO PEEDIT BATAANE LAGE
..
AAKHIR
KOI INSAAN YUN HI MAHANAAYAK NAHIN BAN JAATA
KAI JANMON KA PUNYA HOTA HAI
..
TO
YAH HUI BASIC BAAT
*******
PHIR
KAARAN RAHA INDIAN CINEMA KE JANMA SE AAJTAK
WRITER & WRITING KE SAATH KIYE JAA RAHE MAJAAK KHILWAAD APRAADH KA
ACHCHI KAHAANIYA AAEINGEE KAHAAN SE
*******
MERA
MENTAL PRESSURE SE BALANCE BIGDA
AATMA SE PARESHAAN THA HI
KUCH YA ADHIK LEVEL PAR MENTAL STROKE. KA
MATLAB PHYSICAL LEVEL PAR BHI OVER TENSIONED
ISLIYE
BAAT RAKHTE SAMAY UNBALANCED HO GAYA
ISME KUCHH BAATEIN WO BHI MUNH SE NIKAL GAI JO NAHI KAHNI CHAHIE THIN
ALBATTA
MERA INTENSION GALAT KARNEWAALON PAR THA
BAAD MEIN JAB MAINE PURA STATEMENT DEKHA
TO
PAAYA KI MERA BEHAVIOUR ERROR THA
HAALAKI
UTNE PRESSURE MEIN UNBALANCING KE KAARAN THA
MAGAR
MUJHSE GALTI HUI THI
BIHAVIOUR KE STAR PAR
MAGAR
MERI BAAT GALAT NAHI THI
VISHESKAR
UPROKT DONO BAAT
@ MANY PAST BIRTHS PUNYA
@ WRITING CORRUPTION
*******
ISLIYE CHUNKI YAH MISTAKE ISEE SITE PAR HUI THI,
ISLIYE
ISEE PLATFORM PAR UNBALANCED BEHAVIOUR KE LIYE MAAFEE CHAAHTA HUN
ALBATTA JISKA LAKSHYA WO GALAT LOG VYAVSTHA THE
AAP KATAI NAHIN
ISLIYE
MUJHE LAGA IS DIN SE BEHTAR DIN IS BAAT KE LIYE AUR KOI NAHIN HOGA
*******
BAS
ITNA AVASHYA KAHNA CHAHOONGA KI BHAGWAAN AAPKO ADOORDARSHEE LOGO SE BACHAEAUR YADI GALTEE SE PAALA PAD BHI JAE TO AAPKO WO DOORDRISTI AVASHYA MIL JAE JISSE AAP JAAN SAKEIN KI DOORDARSHITA KA SAHI POSTION AUR MOTO KYA HAI 🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
ज्ञान और कला का महत्व तबतक या तभी तक है
जबतक यह मनोरंजन और मार्गदर्शन करता हो ।
अगर यह किसी भी अन्य चीज या बात के लिए छदम धारण करता है,
तो फिर अज्ञान और भटके हुए ज्ञान सर अधिक कुछ भी नहीं ।
और
अज्ञान और भटका हुआ ज्ञान केवल कितना खतरनाक होता है
कौन नहीं जानता !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
कोमल हृदय जब कठोर निर्णय लेता है तो कई बार कठोर हृदय उतना कठोर निर्णय नहीं ले पाते ।
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
आजकल के मास्टरमाइंड
दिमाग के धनी कम और दिमाग के शातिर अधिक लोग हैँ ।
अवसर को अवसरवाद में बदलना
इन्हें ख़ूब
बल्कि बखूबी आता है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
मास्टर !
मास्टर ऑफ मास्टर्स
मास्टर-की
मास्टरस्ट्रोक
ग्रैंडमास्टर
गॉडफादर
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
हम सबों में कुछ ना कुछ स्पेशलिटी है
और
हर कोई किसी ना किसी मामले में अपने हुनर का मालिक है ।
ईश्वर ने हम सबको स्पेशल बनाया है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
ईश्वरप्रदुत्त गुण के
अपने हुनर के हम मास्टर हैँ ।
मास्टर ऑफ मास्टर्स हैँ ।
हमारा दिमाग उसकी मास्टर-की है ।
इनसे ही हम अपने कारनामों के मास्टरस्ट्रोक खेलते हैँ ।
इसके जब सिद्धहस्त हो जाते हैँ तो उस गुण के ग्रैंडमास्टर बन जाते हैँ ।
इसमे जब अजेय हो जाते हैँ उस विशेष गुण या गुण विशेष के गॉडफादर बन जाते हैँ ।
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
इंसान डेंजरजोन में खड़ा है फिर भी खुद को विजेता ही समझ रहा है !
इंसान स्वयं को सबसे चतुर, होशियार, तीसमार खां समझता है
उसको लगता है
उसके ऐसा काबिल' गुणी वगैरह वगैरह
पुरी पृथ्वी पर कहीं नहीं है ।
इस कारण उसे सबकुछ करने का बल्कि कुछ भी करने का अधिकार मिल गया है ।
ऐसा करना उसने
अधिकार समझ लिया है ।
सच कहा जाए तो बपौती समझ लिया है !
इंसान को पता नहीं है'
बल्कि'
सब पता है,
कि
ईश्वर और प्रकृति के नियमों के आगे किसी की नहीं चलती;
मगर
किसी की नहीं सुन रहा ।
इंसान
स्वघोषित सफलता के नशे में चूर और मगरूर है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
BE READY
WARRIER
Demons were always in History !
Knowledge And Power erased And destory them;
Knowledge And Power will erase And destroy them
From
HISTORY !
AND
KNOWLEDGE AND POWER
will make The history
&
They Evil forces will become the history,
They will become the history !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
फुर्सत मिलेगा तो बात करेंगे ।
कब मिलेगा फुर्सत ?
फुर्सत में !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
असल में यह दुनिया इतनी जल्दी में है
कि
अनावश्यक या कम आवश्यक कामों के लिए फुर्सत है
फुर्सत ही फुर्सत है
मगर
महत्वपूर्ण कामों के लिए फुर्सत नहीं है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
अनुशासन और शिष्टाचार की पट्टी मत पढ़ाओ'
दुनिया !
लक्षण सुधार लो तो लहजा भी सुधर जाएगा;
तुम्हारे
प्रोपगंडा-पैतरे खूब समझता हूँ,
तुम
स्याना हो तो हम भी छुई-मुई नहीं हैँ ।
..
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟 कुछ कहानियाँ कोई नहीं लिखता बल्कि वो स्वयं को खुद लिखती हैँ ! 🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
16 भाव
क्रिया, गुण, धर्म
वगैरह वगैरह को
कंट्रोल करने की जरूरत नहीं है
खुद को है,
खुद को कंट्रोल कर लिए तो दुनिया जीत लिए !
और
कंट्रोल करने का अर्थ निष्क्रिय होना नहीं
अपनी दिशा सही रखना है
सही पथ से भटकना नहीं है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
इमोशन को कंट्रोल करने की जरूरत नहीं है
खुद को है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ google search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
विविधता में एकता तो समस्त सृजन का सौदर्य है,
मगर
हमारी विविधताओं को हमने विभेदकारी मान रखा है,
इसलिए एक विश्व कई टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है !
और
यह सोच अपने अपने स्तर पर सबकी है
सबों की !
व्यक्ति समूह व्यवस्था से लेकर तमाम स्तर पर
चुंकि
हमारी मानसिकता ही विविधकारी की जगह विभेदकारी है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ google search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
मन नहीं बदला निर्णय कठिन था, निर्णय वही है मन नहीं बदला
मन की भाँति और भ्रांति भी अजीब है
यह सबकुछ चाहता भी है
कुछ कहता भी नहीं
स्पष्ट
इधर-उधर घुमाता रहता है इधर-उधर की बातें कर
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
खेल हमारा खिलाड़ी भी हम
और
अंपायर और जज भी हम ही !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
रफ़्तार मत पूछो अपनी
कितनी है' पूछना ही बेमानी है
इतना ही समझ लो
अपने बस में नहीं !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
अगर सच कहा जाए तो
आज् के दौर में
जिंदगी क्रय-विक्रय के सिद्धान्त पर चलती है,
.. गिव एंड टेक ..के सिद्धान्त पर चलती है
बाजारवाद से प्रभावित
.. बाजारू ..
इसका स्वरुप पुरातन से आधुनिक नहीं हुआ,
इसका स्वरुप नैसर्गिक से कृत्रिम हो गया है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
हमारे
रंग-रूप, आकार-प्रकार, नैन-नक्श
बोल-चाल, चाल-ढाल
वगैरह वगैरह
बदलते गए
इस विविधता को विभेद बना दिया
..
कई विविधताएं प्राकृतिक थी कई कृत्रिम
हमने सबकी विविधता को विभेद बना दिया
..
कुछ प्राकृतिक विविधताओं का भी कृत्रिम रूपन किया
..
अच्छा-बुरा, सही-गलत, पाप-पुण्य
इनकी विशुद्ध प्रकृति और प्राकृतिक अवस्था का तो शुरु में अधिक कुछ नहीं परिवर्तन कर पाए
इसपर इन्होने क्रमिक या बाद में मनमाफिक परिवर्तन किया
..
मगर
आरंभिक चरण में
गोरा-काला, ऊंच-नीच, धर्म- समाज, जात-पात वगैरह
..
प्रकृति और कर्म
आधारित इन प्राकृतिक मानकों
का
कृत्रिम भेद-भाव रूपी निरुपण किया !
इसका परिणाम प्रकृति की परिभाषा कर समानांतर एक कृत्रिम परिभाषा का जन्म हुआ
इस प्रकार प्रकृति की विविधकारी परिभाषा के समानांतर कृत्रिम विभेदकारी परिभाषा का सूत्रपात हुआ
और
फिर प्रकृति और कृत्रिम का टकराव हो गया
..
..
अमीर-गरीब ..वगैरह पूर्ण रूप से कृत्रिम व्यवस्था का समानांतर आविरभाव होता गया
..
व्यवस्था की विविधता में विभेद नहीं था
हमारी सोच और मानसिकता में था
इसलिए
व्यवस्था चाहे प्राकृतिक हो या कृत्रिम
वह विविध थी मगर विभेदकारी नहीं
मगर
हमारी सोच और मानसिकता ने उसे इस रूप में चिन्हित करना शुरु किया, चिन्हीं नामित मनोनीत किया ..
..
..
इसी प्रकार
..
सभ्यता और संस्कृति
की
विविधता को भी
हमने
विभेद में बदल दिया ।
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
परिभाषा की रचना हमने स्वयं की है
और
उसे सही भी हम ही ठहरा रहे हैँ !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
सत्य को देखने से अधिक समझने की आवश्यकता होती है !
क्यूंकि
यह ज्ञान पर कम विवेक पर अधिक निर्भर करता है ।
ज्ञान अक्सर हमें तर्क और प्रमाण की ओर ले जाता है, जबकि विवेक हमें समाधान की ओर ले जाता है ।
विवेक भी दरअसल अलग से कुछ नहीं बल्कि ज्ञान की ही सर्वोत्तम सम अवस्था है ।
यह हमें कभी भटकने नहीं देता ।।
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
किसी को
कहने से अच्छा है समझ लेना
किसी को
बोलने से अच्छा है सुन लेना
इसके बाद जो कहा-सुना जाता है,
वह अधिक स्पष्ट होता है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟 युद्ध ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता
लगता है ख़त्म करके ही छोड़ेगा
.. सबको .. 🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟 युद्ध ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता
लगता है ख़त्म करके ही ( नहीं छोड़ेगा ) छोड़ेगा
.. सबको .. / ( किसी को ) 🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
हम अपनी इचछाओं के गुलाम हैँ
और
वो हमपर शासन करती हैँ !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
इनके हम इस क़दर वशीभूत होते हैँ
कि
इनसे इतर सोचने पर आत्म-द्रोह की स्थिति हो जाती है ।
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
इंसान अपनी इच्छाओ का गुलाम है
और
हम समझते हैँ
हम इनके राजा हैँ !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
@
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
रिश्तों के मामले में दिल और दिमाग में से दिल ही ऐसी चीज है जो सबकुछ हारकर भी सबकुछ जीतने की क्षमता रखता है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
आवश्यक सूचना
अगर दिमाग अधिक है तो कम उपयोग करें
और
विवेक कम है तो अधिक उपयोग करें !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
हमारे कर्म हम तय करते हैँ ।
हमारे परिणाम भी हम ही तय करते हैँ !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
एक ही बात को लेकर कई प्रकार का दृष्टिकोण हमारे सोचने-समझने की विविधता स्पष्ट करता है;
'सत्य इसमे हो भी सकता है नहीं भी'
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
Source : Free Photos @ Google Search
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
'विश्व हमारे बुद्धि या बल से नहीं बल्कि विवेक से सुरक्षित है;
बुद्धि और बल ने जब भी सीमाएं लाँघी हैँ'
समस्याएं खड़ी की हैँ, उत्पात मचाया है
एक सुरक्षित दुनिया के लिए बुद्धि या बल से अधिक विवेकपूर्ण होना अधिक मायने रखता है !
साथ ही उस विवेकी का बुद्धिमान और बलशाली होना सुरक्षित दुनिया के लिए और भी मायने रखता है
विशेषकर उनपर अंकुश के लिए जो बुद्धिमान और बलवान होकर भी जिनके विवेक का स्तर उनके इन गुणों से कम है
ठीक उसी प्रकार
जिस प्रकार
हाथी को अंकुश में रखने के लिए ऊंट का इस्तेमाल किया जाता है !'
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟