Thursday, 25 September 2025

THE GREAT GOD : SIMPLE BUT PURE

 🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

सत्य को देखने से अधिक समझने की आवश्यकता होती है !

क्यूंकि

यह ज्ञान पर कम विवेक पर अधिक निर्भर करता है ।

ज्ञान अक्सर हमें तर्क और प्रमाण की ओरे ले जाता है, जबकी विवेक हमें समाधान की ओरे ले जाता है ।

विवेक भी दरअसल अलग से कुछ नहीं बल्कि ज्ञान की ही सर्वोत्तम सम अवस्था है ।

यह हमें कभी भटकने नहीं देता ।।

🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟

No comments:

Post a Comment