🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
🌟मैं मानता हूं कि तुम परमानेंट विश्व का टेम्प्रोरी इलाज हो मगर
टेम्प्रोरी विश्व का परमानेंट इलाज होते तो और अच्छा होता !🌟
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
मेरे हिसाब से टेम्प्रोरी विश्व का परमानेंट इलाज हूँ !
..
बस देखने का नजरिया है
जैसे
हम और आइना या हम एक-दूसरे को आमने-सामने देखते हैँ तो सत्य तो वही रहता है,
मगर
वस्तु-स्थिति ब्यां करने की शैली विपरीतात्मक या
उलट-पुलट हो जाती है,
जैसे
पहलवाले का दायां दूसरे का बायां और दूसरे का बायां पहलवाले का दायां बन जाता है !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
मगर
सच कहा जाए तो
मैं ना इस दुनिया का टेम्प्रोरी ना परमानेंट इलाज हूँ, अगर इलाज हूँ तो हंड्रेड परसेंट इलाज हूँ !
मै धर्म-संकट, तुष्टीकरण और समझौता वगैरह जैसी किसी भी चीज पर ..ऐसे किसी भी लू-फाल्ट पर कोई भी बात या काम नहीं करने जा रहा ।
हमने जल्द परिणाम की चाहत में पूर्ण समाधान की जगह विकल्पों पर हमेशा गौर फरमाया,
इन्हीं वैकल्पिक नीतियों ने आज विश्व का यह हाल' सूरत-ए-हाल किया है !
अब कोई विकल्प नहीं
अब जो भी होगा सिर्फ और सिर्फ समाधान होगा !
🌟🌟🌟🕉️🌟🌟🌟
No comments:
Post a Comment